चंडीगढ़/पंचकूला, 12 मई (नस)
चंडीगढ़ में कोरोना वायरस की नयी लहर से नौजवान ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। इसके मद्देनजर प्रशासन ने शहर के ईएसआई अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने के केन्द्र सरकार के फैसले की सराहना की है। प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने नौजवान पेशेंटों के इलाज के लिए विशेष वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए। ईएसआई अस्पताल में बाल चिकित्सा शाखा को ऐसे पेशेंटों के इलाज के लिए बनाया जाएगा। श्री बदनोर ने कहा कि यूटी प्रशासन की तरफ कोरोना मरीज़ों के इलाज के लिए हर तरह के कार्य किये जा रहे हैं। सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है। दूसरी तरफ़ कोरोना मरीज़ों की देखभाल के लिए सेक्टर 27 के अरबिन्दो स्कूल में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है। जहां 25 आक्सीजन बैंडो का प्रबंध है। इस कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने आज किया। उन्होंने बताया कि अरबिन्दो स्कूल की मैनेजमेंट ने करोना मरीज़ों की देखभाल के लिए 15 नर्सों का स्टाफ रखा है। इसके साथ ही कोविड केंद्र को डिजिटल करने के लिए बडी केयर एप भी लांच की है। इस एप पर मरीज़ की स्थिति पारिवारिक मेंबर भी देख सकेंगे।
श्री परीदा ने बताया कि शहर में आक्सीजन बैडों की कोई कमी नहीं है। सेक्टर 16 और 32 अस्पताल ने 25 फ़ीसद ओर बैडों का प्रबंध किया है। जबकि पीजीआई ने 200 से बढ़ा कर 450 बैड कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग के साथ भी कोविड केयर सेंटर शुरू किये जा रहे हैं। जहां करोना मरीजों की इलाज किया जायेगा।