नूंह/मेवात (निस) : पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय बाबू रामचन्द्र खटाना की पत्नी सामाजिक नेत्री मरहूम चन्द्रबाला खटाना की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर सोहना-तावडू विधानसभा के गांव में हवन यज्ञ में आहुति के बाद उनके तैलचित्र पर उनके पुत्र पूर्व सरपंच बाबू प्रदीप खटाना समेत अनेक लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने सामाजिक, धार्मिक क्षेत्र में स्वर्गीय बाबू रामचन्द्र खटाना परिवार के योगदान पर भी प्रकाश डाला और साथ ही उनके दोनों पुत्रों और पौत्रों से कहा कि वह समाज क्षेत्र में उनके माता-पिता के छोड़े गए अधूरे कार्य पूर्ण करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर संदीप खटाना, डा. कर्नल साहब, सुरेन्द्र, हरीश, मंजीत, विजय, सरपंच धर्मपाल, सुखबीर चेयरमैन, कंवरपाल, महिपाल आदि मौजूद रहे।
स्व. कृष्णवीर की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
रोहतक (हप्र) : कृष्णवीर मायना समाज कल्याण ट्रस्ट रोहतक ने मंगलवार को पंजाब एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व कांग्रेस प्रभारी एवं समाजसेवी स्व. कृष्णवीर मायना की पुण्यतिथि लाढौत रोड स्थित केवीएम कॉलेज में मनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्रा और विशेष अतिथि पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा, कृष्ण मूर्ति हूडा, चक्रवर्ती शर्मा व पूर्व कमिश्नर हेमंत अत्री रहे। इस अवसर पर ट्रस्ट की तरफ से जरूरतमंद लोगों को गरम कंबल बांटे गए। इस अवसर पर भारत भूषण बत्तरा ने स्व. कृष्णवीर मायना के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि साधारण किसान परिवार में पैदा होने के बावजूद वे असाधारण प्रतिभा के धनी थे। कृष्णवीर मायना का पूरा जीवन समाज सेवा में रहा। उन्होंने कम उम्र में ही गांव-गांव में युवा क्लब, सामाजिक संस्थाओं का गठन किया। इस अवसर पर रघुबीर सैनी, करमवीर मायना, सुरेश राणा, शमशेर मालिक, भूपेन्दर नेहरा, ठेकेदार महावीर सिंह, राजेश अहलावत, आनंद शर्मा, दिनेश सरपंच मायना आदि मोजूद रहे।
5 लाख की वसूली करते हैड कांस्टेबल गिरफ्तार
गुरुग्राम (हप्र) : विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने खेड़की दौला थाने में तैनात हैड कांस्टेबल अमित कुमार को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से रिश्वत के तौर पर ली गई राशि बरामद कर ली गई है। आरोप है कि उसने खेड़की दौला थाने के एसएचओ के लिए 10 लाख रुपये की राशि मांगी थी। इस मामले में पुलिस कमिश्नर केके राव ने एसएचओ विशाल को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी है। एसएचओ के ऊपर पीड़ित ने 57 लाख रुपये वसूलने का आरोप लगाया है। दिल्ली के उत्तम नगर निवासी नवीन भूटानी ने विजिलेंस ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि वह काॅल सेंटर चलाता है। उसका करनाल की एक पार्टी के साथ लेनदेन चल रहा था। पार्टी ने उसे मसला निपटाने के लिए अप्पू के घर बुलाया। जब वह अप्पू घर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसे उठाकर खेड़की दौला थाने में एसएचओ विशाल के पास ले गए। एसएचओ ने उसे बुरी तरह से पीटा और उसके लैपटाॅप समेत कारोबार से जुड़े कागजात कब्जे में ले लिए।