कुरुक्षेत्र, 27 मार्च (एस)
गीता मनीषी ज्ञानानंद ने कृष्ण कृपा गौशाला में चल रही भागवत कथा में कहा कि कृष्ण साक्षात आनंद है। कृष्ण के नाम से कर्मों की बेड़ियां कट जाती हैं। इस अवसर पर भाजपा के युवा नेता प्रतीक सुधा, नगर पालिका घरौंडा के सचिव रवि प्रकाश, प्रेम गोयल अंबाला ने भागवत जी की आरती उतारकर कर कथा का शुभारंभ किया।
गीता मनीषी ने कहा कि भागवत कथा गीता के भावों का ही विस्तृत स्वरूप है, जबकि श्रीमद्भगवत गीता भागवान के श्री मुख से निकली वाणी है। इस प्रकार जो स्वयं भगवान के मुख से निकली उसका नाम भगवत गीता है और यह एक दिव्य वाणी है। गीता में सार है जबकि भागवत में विस्तृत रूप से भगवान की लीलाओं को वर्णित किया गया है।