शाहाबाद मारकंडा, 27 मार्च (निस)
शाहाबाद में दिव्यांगों, वृद्धों, बिस्तर पर पड़े रोगियों, शारीरिक रूप से चलने फिरने में असमर्थ पेंशनधारकों को सरकार के प्रावधानों के अनुसार घर-द्वार पर पेंशन नहीं मिल पा रही जिस कारण उपरोक्त श्रेणियों के अलावा बेसहारा पेंशनधारकों को पेंशन नहीं पहुंच पा रही है। पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के सहायक युवा साहिल गुलियानी ने आज यहां बताया कि विधवा ललिता रानी, मामकौर, रोशनलाल, राममूर्ति, विकलांग मंगु, सुरेंद्र पाल, हरभजन सिंह, बलदेव सिंह, चमेली देवी, सोमनाथ, राजरानी, केसरदास, कैलाश रानी, सदाराम अनेक ऐसे पेंशनधारक हैं जिन्हें बैंक द्वारा पेंशन न पहुंचाए जाने से परेशानी हो रही है। ये यहां पुराना वार्ड -2 व नया वार्ड-5 मोहल्ला माजरी के निवासी हैं। इनमें अनेक पेंशन पर ही निर्भर हैं। गुलियानी ने कहा कि जब बैंक में संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि फिलहाल उनके लिए ऐसी व्यवस्था जारी रखना कठिन है।
संबंधित बैंक का दायित्व : जिला अधिकारी
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरजीत कौर से बात की गई तो उनका कहना था कि सरकार का नियम है कि संबंधित बैंक पेंशनधारक को उपरोक्त स्थिति में पेंशन पहुंचाये, यह उनकी ड्यूटी है।