भिवानी, 20 जुलाई (हप्र)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शैक्षिक सत्र (2021-22) के लिए सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी कक्षा का सिलेबस 30 प्रतिशत कम करने का निर्णय लिया है। नया सिलेबस बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि इस वर्ष भी शैक्षिक सत्र वर्ष 2021-22 के लिए सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी कक्षाओं का पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत तक कम किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया है कि कोरोना के कारण विद्यालय पूर्ण रूप से नहीं खुल पाए, जिसके कारण विद्यार्थियों की शिक्षा बाधित हुई है। वर्ष 2021-22 की परीक्षाओं के लिए प्रश्र-पत्र 30 प्रतिशत कम पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार किए जाएंगे। पिछले वर्ष सीबीएसई की भांति हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने महामारी के चलते इन कक्षाओं का पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत कम किया गया था।