जगाधरी (निस) : जगाधरी की सावनपुरी कालोनी में मंगलवार को आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स की बैठक हुई, जिसमें उन्होंने सरकार की नीतियों पर रोष जताया। वर्कर्स व हैल्पर्स ने काली पट्टियां बांधकर रोष जताया। वर्कर्स मीनू, बोती व किरण बाला ने कहा कि सरकार का व्हाट्सएप ग्रुप का आदेश ठीक नहीं है। बच्चों के सभी अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन नहीं हैं। कई महीने का मानदेय बकाया है। सरकार को दीपावली से पहले उनका मानदेय क्लीयर कराना चाहिए। इसके अलावा प्राइवेट भवनों में चल रहे केंद्रों का किराया भी दिया जाए। इस अवसर पर शीतल, रेखा, रीटा देवी, संगीता, प्रेमलता, सुजाता, कुसम लता, सीमा आदि भी मौजूद रही।