रेवाड़ी, 20 जनवरी (निस)
यंगमेंस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी के निवास पर नगर के प्रबुद्ध लोगों की बैठक हुई। इसमें सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य मंच का गठन किया गया। इसका संयोजक सर्वसम्मति से अमित स्वामी व सहसंयोजक शिक्षाविद व इतिहासकार प्रो. महावीर सिंह यादव को बनाया गया।
कार्यकारिणी में सुधीर भार्गव, डा. एलएन शर्मा व अजय मित्तल को रखा गया। अमित स्वामी ने कहा कि भारत के अंतिम हिंदू सम्राट और वैदिक संस्कृति के पक्षधर रेवाड़ी के सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य के स्वर्णिम इतिहास और स्मृतियों को सहेज के रखना और इसका प्रचार-प्रसार करना मंच का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन का नाम हेमचंद्र के नाम पर करवाने तथा उनकी मूर्ति की स्थापना करवाने की मांग को लेकर शीघ्र ही मंच का एक प्रतिनिधिमंडल रेलमंत्री पीयूष गोयल से मिलेगा।