मोहाली, 20 जुलाई (निस)
मोहाली में मंगलवार को कर्मचारी संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। मेडिकल प्रेक्टिसनर्ज एसोसिएशन ने मोहाली प्रशासनिक कांप्लेक्स में अधिकारियों को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उधर
काैंसिल ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर्स पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ (यूटी) हरियाणा तथा जम्मू कश्मीर द्वारा वित्त विभाग पंजाब की 5 जुलाई 2021 को छठे वेतन आयोग के नोटिफिकेशन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
काैंसिल के चेयरमैन मनजिंदर सिंह मत्तेनंगल, महासचिव सुखविंदर सिंह बांगोबानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलप्रीत सिंह लोहट ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों के साथ धोखा किया है। सरकार जल्द से जल्द कर्मचारियों की मांगों को पूरा करे नहीं तो संघर्ष ओर तेज किया जाएगा।
ध्यान रहे कि मोहाली के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को लेकर ओपीडी बंद कर रख रखी है। डॉक्टरों ने 23 जुलाई तक ओपीडी बंद रखने का फैसला लिया है।
स्थायी नौकरी की मांग कर रहे शिक्षकों को मिला आश्वासन
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के बाहर स्थायी नौकरी मांग कर रहे शिक्षकों ने पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। शिक्षकों को आश्वासन दिया गया है कि बुधवार को उनकी मांगों को लेकर कोई न कोई फैसला जरूर होगा। ध्यान रहे कि करीब तेरह हजार शिक्षक पिछले एक महीने से स्थायी नौकरी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। सात से ज्यादा टीचर्स पेट्रोल की बोतलें लेकर पीएसईबी की छत पर बैठे हैं। उक्त शिक्षकों का कहना है कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता प्रदर्शन जारी रहेगा। कई अन्य कर्मचारी संगठनों की ओर से भी जगह-जगह पर प्रदर्शन किए गए।