गुरुग्राम, 28 दिसंबर (हप्र)
संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को लघु सचिवालय के समक्ष धरना शुरू कर दिया। धरना स्थल दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे से सटा हुआ है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता पहुंचे तथा कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष संतोख सिंह ने की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने मन की बात तो करते हैं लेकिन किसानों के मन की बात सुनने का समय उनके पास नहीं है। प्रधानमंत्री की अनदेखी के कारण पिछले एक महीने से किसान सर्दी में सड़कों पर रात काटने को मजबूर है। आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष आरएस राठी ने कहा कि कृषि कानूनों के रद्द होने तक किसानों के समर्थन में धरना जारी रहेगा।