नारनौंद, 11 मई (निस)
हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन देने की घोषणा के बाद बिजली निगम ने एस्टीमेट फीस भरवाने के लिए किसानों को अपनी फाइलें जमा करवाने के लिए कहा है। बिजली विभाग ने नारनौंद बिजलीघर में किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन देने के लिए एस्टीमेट फीस भरवाने के लिए कहा है।
किसान विजय माढ़ा, अंकित, वजीर राखी शाहपुर, जयभगवान, राहुल कोथ, सुरेश, सोनू खर्ब उगालन, कृष्ण, गगनदीप मोठ, मनोज आदि ने बताया कि वे पहले ही अपनी फाइलें कार्यालय में जमा करवा चुके हैं। फिर भी उनकी फीस नहीं भरवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त विभाग के एसडीओ द्वारा सीनियरटी के हिसाब से कनेक्शन नहीं दिए जा रहे। वहां भी मनमानी की जा रही है।
विभाग के जेई द्वारा हर किसान के ट्यूबवेल कनेक्शन एस्टीमेट डबल कीमत के बनाए गए हैं। लगातार चक्कर कटवाने के बाद 2 साल पहले भरे पैसे बिना ब्याज केवल 30 हजार ही लेस किए जा रहे हैं। जिन किसानों ने अपने 25 केवीए ट्रांस्फार्मर के पैसे भरे हुए हैं, वे अब लोड बढ़वाकर 63 का ट्रांसफार्मर लगवाना चाहते हैं। उनसे भी 25 केवीए के लेस किए बिना पूरा पैसा जमा करवा रहे हैं। बिजली कनेक्शन के सामान पर पहले 18 प्रतिशत जीएसटी भरवाने के बाद भी अब बढ़ाकर दोगुना लिया जा रहा है। किसान को दोनों हाथों से लूटने का कार्य किया जा रहा है।
इस बारे में विभाग के एसडीओ मंदीप कुण्डू ने बताया कि विभाग की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए किसानों को फोन कर बुलाने के बाद एस्टीमेट फीस भरवाने का कार्य जारी है। सरकार द्वारा किसानों को कनेक्शन रिलीज करने के लिए मोटर के पैसे भरवाने के लिए एक एप खोली थी। जिस भी किसान ने पैसे भरे उन्हें कनेक्शन दिए गए। ट्रांसफार्मर और मैटेरियल में 18 प्रतिशत जीएसटी 30 हजार रुपये लैस करके भरवाए जाते हैं।