कनीना, 3 मार्च (निस)
कनीना खंड के गांव गुढा में करीब 80 वर्ष पुरानी धर्मशाला को तोड़कर व्यक्ति विशेष द्वारा मकान बनाकर कब्जा करने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों ने इस संबंध में एक दरखास्त कनीना थाने में दी है। दरखास्त के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों को सुन कागजात दिखाने तक काम बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस को दी शिकायत में रामकिशन यादव, बीरेंद्र कुमार, नरेंद्र यादव, मनोज सोनी, वेद प्रकाश सोनी, मोती कुमार, होशियार सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पूर्व गांव के महाजनों की ओर से जनहित में गांव में सार्वजनिक धर्मशाला का निर्माण करवाया गया था, जिसमें सामाजिक समारोह का आयोजन होता रहता था। बाद में यहां पर स्वास्थ विभाग की ओर से सब सैंटर भी संचालित किया गया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खारी टकी के समीप बनी इस धर्मशाला को भीमसेन, जितेंद्र कुमार, विकास कुमार द्वारा गिरा दिया गया और रातोंरात मलबा उठाकर दूर डाल उसका रक्बा बढ़ाकर मकान का निर्माण शुरू कर कब्जा करने का प्रयास शुरू कर दिया।