मोहाली ( निस) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसइबी) ने सत्र 2020-21 के लिए स्कूल स्तरीय सिलेबस में 30 फीसदी कटौती करने की घोषणा की है। पीएसइबी ने कोविड 19 के कारण स्टूडेंट्स को स्कूलों में शिक्षा न मिलने के मद्देनजर ये निर्णय लिया है। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. योगराज ने बताया कि अकादमिक शाखा के अधिकारियों व विषय माहिरों के साथ बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है। डॉ. योगराज ने बताया कि इतिहास व पंजाबी विषयों के अलावा बाकी विषयों के पाठ्यक्रम में कटौती के साथ-साथ मार्च 2021 की परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों की बनावट में तबदीली की जाएगी। क्योंकि स्कूलों में स्टूडेंट्स की पढ़ाई न होने के कारण मूल्यांकन पहले की तरह नहीं हो सकता। डॉ. योराज ने एकादमिक शाखा को निर्देश दिए हैं कि प्रश्न पत्रों की नई बनावट व उसके तर्ज पर पूछे जाने वाले प्रश्नों को बोर्ड की वेबसाइट पर डाला जाए। डॉ. योगराज ने कहा कि सिलेबस में कटौती का ये पहला कदम है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर इसकी समीक्षा करने के बाद और कटौती भी की जाएगी।