मुंबई (एजेंसी) : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बैंकों से 31 मार्च तक सभी खातों को आधार से जोड़ने को कहा। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेश की कहानी अभी पूरी नहीं हुई है। भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की 73वीं सालाना आम बैठक में सीतारमण ने कहा, ‘प्रत्येक खाता 31 मार्च, 2021 तक आधार से जुड़ना चाहिए और जहां भी जरूरी तथा लागू हो, पैन से उसे जोड़ा जाना चाहिए।’ बैंकों को डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करना चाहिए। सीतरमण ने कहा, ‘जिसे भी कार्ड की जरूरत है, आप उहें केवल रूपे कार्ड ही जारी करें। …देश बड़े आकार के बैंकों पर जोर दे रहा है।’
सेंसेक्स ने लगायी 680 अंक की छलांग
मुंबई (एजेंसी) : शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में जारी रहा। कोरोना के टीके के विकास में फाइजर की सफलता की खबरों के साथ वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच सेंसेक्स 680 अंक की एक और लंबी छलांग लगा गया। बीएसई सेंसेक्स दिन में सर्वकालिक उच्चस्तर 43,316.44 अंक को छूने के बाद अंत में 680.22 अंक या 1.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,277.65 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12,643.90 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को छूने के बाद अंत में 170.05 अंक या 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,631.10 अंक पर बंद हुआ। सत्र के दौरान बजाज फाइनेंस सबसे अधिक करीब 9 प्रतिशत चढ़ा। रिलायंस सिक्योरिटीज के संस्थागत कारोबार प्रमुख अर्जुन यश महाजन ने कहा, ‘बायोनटेक और फाइजर की घोषणा के बाद निवेशकों का भरोसा कायम हुआ है।’