कुमार मुकेश/हप्र
हिसार, 11 मई
कोविड-19 मरीजों के उपचार का इंतजाम करने में आ रही परेशानियों को दूर करने की पहल करते हुए जिला प्रशासन के अलावा हिसार में भारतीय जनता पार्टी, जननायक जनता दल, कांग्रेस ने अपने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हुए हैं। ‘दैनिक ट्रिब्यून’ ने सोमवार को इन हेल्प लाइन नंबरों की ग्राउंड रियल्टी जांचने के लिए 3 मरीजों की सहायता के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया। भाजपा के हेल्प लाइन नंबर 7404862684 को न तो किसी ने उठाया और न ही 24 घंटे बीत जाने के बाद किसी ने वापस फोन किया। जिला प्रशासन, जजपा व कांग्रेस के हेल्प लाइन नंबरों पर बात तो हो रही है लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा।
किट की शुरुआत अभी नहीं हुई है : घर पर आइसोलेट हो रहे कोविड मरीजों को सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाई जाने वाली किट के बारे में जब जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम पर संपर्क किया तो जवाब मिला कि यह किट अभी हिसार में मिलनी शुरू नहीं हुई है। जब मिलनी शुरु होगी, तब बता देंगे।
अस्पतालों की सलाह – सरकार के भरोसे मत बैठो
सरकार के भरोसे मत बैठो, सारा देश बीमार हो रहा है, सरकार क्या कर सकती है। आप अपने मरीज को अस्पताल में लेकर आएं, तभी बेड मिलेगा। फोन पर यदि बात करोगे तो सभी लोग बेड खाली होने की बात ही कहेंगे क्योंकि यदि कोई अस्पताल वाला बेड खाली होने के लिए हां बोल दे और वहां पर कोई दूसरा मरीज चला जाए तो उसको मना तो नहीं कर सकते।
इन तीन मरीजों ने सहायता मांगी
78 वर्षीय एक कोविड-19 मरीज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल है और अब उनकी हालत गंभीर है। चिकित्सकों ने रविवार की रात को ही उनकी हालत गंभीर बताई और परिजनों को कहा कि उनके लिए जल्दी से जल्दी वेंटिलेटर की व्यवस्था करें क्योंकि कॉलेज में कोई भी वेंटिलेटर खाली नहीं है।
न्यू प्रोफेसर कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट गत 3 मई को पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उनका तापमान नोट करने के लिए कई फोन आए लेकिन विभाग की तरफ से किट तो दूर की बात है, एक टेबलेट भी देने के लिए कोई नहीं आया। सोमवार को उनका ऑक्सीजन लेवल 73 था और तुरंत ऑक्सीजन की जरूरत है।
ठसका गांव निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति एक निजी अस्पताल में दाखिल है और जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव मिली है लेकिन उनको कोविड जैसे सभी लक्षण हैं। चिकित्सक ने उनको भी कोविड केयर सेंटर में दाखिल करवाने की सलाह दी है।
जिला प्रशासन
जब 78 वर्षीय कोविड-19 मरीज के लिए वेंटिलेटर की व्यवस्था करने के लिए 231137 नंबर पर जिला नियंत्रण कक्ष पर संपर्क किया तो उन्होंने डॉ. सचिन का मोबाइल नंबर 9813179770 देकर उनसे बात करने की सलाह दी। जब उनसे बात की तो उन्होंने शांति देवी, रविंद्र अस्पताल, जिंदल अस्पताल में वेंटिलेटर का बेड खाली होने की सूचना दी और कहा कि उनसे संपर्क करो। जब इन अस्पतालों से संपर्क किया तो सभी का यही जवाब था कि कोई बेड खाली नहीं है जबकि जिंदल अस्पताल का नंबर बंद मिला।
जजपा
न्यू प्रोफेसर कॉलोनी निवासी व्यक्ति के घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करवाने के लिए जब जजपा के हेल्प लाइन नंबर 9896886517 पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि सिलेंडर उनके पास नहीं है, यदि खाली ऑक्सीजन सिलेंडर हो तो वे रिफिल करवा सकते हैं। इसके अलावा बेड की व्यवस्था के लिए जारी किए गए नंबर 7082750943 पर संपर्क किया तो उन्होंने न तो फोन उठाया और न ही दोबारा फोन किया। जब जिला सहायता केंद्र के मोबाइल नंबर 8930000005 पर संपर्क किया तो जवाब मिला कि कहीं पर भी बेड नहीं है, रात को आठ बजे उनके पास सूची आएगी तो बताएंगे। हालांकि उन्होंने रात को सूची उपलब्ध करवा दी लेकिन खाली बेड पर भी मरीज आ चुके थे।
कांग्रेस
जब 78 वर्षीय कोविड-19 मरीज के लिए वेंटिलेटर की व्यवस्था करने के लिए कांग्रेस के कंट्रोल रूम के नंबर 9050012586 पर संपर्क किया तो उन्होंने इस कार्य के लिए कांग्रेसी नेता भूपेंद्र गंगवा का मोबाइल नंबर 9896395230 दिया। इस नंबर पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि आईसीयू के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ही सेटिंग करो। जब उन्हें कहा कि कॉलेज के चिकित्सक कह रहे हैं कि उनके पास कोई बेड खाली नहीं है तो मरीज के बारे में जानकारी मांगी और कॉलेज में बात करने का आश्वासन दिया। इसके बाद आज तक मरीज को आईसीयू का बेड नहीं मिला है।