घरौंडा, 16 अक्तूबर (निस)
सरकार का चावल न लौटाने पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने कैमला रोड स्थित जय हनुमान राइस मिल व एसएसजी फूड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मिल को सील कर दिया है। डीएफएससी के मुताबिक, राइस मिल को करीब 37 करोड़ रुपए का राइस 15 अक्तूबर तक सरकार को वापस करना था लेकिन मिल चावल वापस नहीं करवा पाया। जिस पर जिला उपायुक्त के निर्देश पर डीएफएससी ने कार्रवाई की।
वहीं राइस मिल मालिक गौरव कुमार ने डीएफएससी की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। गौरव कुमार का कहना है कि सरकार व फूड सप्लाई विभाग हरियाणा के आदेश पर दिसंबर 2019 से लेकर जुलाई 2020 तक तीन/चार बार सभी राइस मिलों की स्टॉक/माल की फिजिकल वैरिफिकेशन करवाई गई और अंतिम फिजिकल वैरिफिकेशन बीती 10 जुलाई को हुई थी, जिसमें उनकी सभी मिल प्रमिसिज में धान व चावल का स्टॉक पूरा पाया गया था।