जींद, 27 दिसंबर (हप्र)
पंजाब से चलकर दिल्ली जा रहा रहे हजारों किसानों ने बीती रात जींद जिले के गांव झांझ खुर्द में पड़ाव डाला। जैसे ही ग्रामीणों को इनका पता चला तो उनके लिए गांव के स्कूलों में प्रबंध किया गया। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रवक्ता रामराजी ढुल, झांझ निवासी जगदीश गोयत ने बताया कि पंजाब के किसानों की तीन गांवों झांझ खुर्द, झांझ कलां व बड़ौदी के ग्रामीणों ने खूब मेहमान नवाजी की हैै। हर घर से चंदा एकत्रित करने के साथ ग्रामीणोंं ने अपने घरों से दूध, लस्सी, सब्जी आदि लाकर स्कूल में भोजन तैयार करवाया। उन्होंने बताया कि गांव के तीन स्कूलों के अतिरिक्त काफी संख्या में किसानाें नेे हाईवे किनारे ही पड़ाव डालकर रात बिताई। रविवार सुबह भोजन करने के बाद ये हजारों की संख्यां में किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए।
इधर, जींद शहर में नये बस अड्डे के सामने चल रहे लंगर पर रविवार को युवा किसानों ने थाली बजाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का विरोध किया। यहां प्रमोद सहवाग, विकास पौड़िया आदि ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपके मन की बात तो बहुत हो चुकी है, अब देश के किसान की बात सुननी होगी। रविवार को खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने कहा कि जब पीएम नरेंद्र मोदी हमारे मन की बात नहीं सुनते तो हम क्यों उनके मन की बात सुने। बांगर से हजारों किसान डाक के माध्यम से चिट्टी लिख पीएम नरेंद्र मोदी को खुद के मन की बात लिखेंगे। किसान इन पत्रों में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की किसानों के मन की बात लिखेंगे।
सर्व जातीय दाड़न खाप चबूतरा पालवां के महासचिव आजाद पालवां, खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर बरसोला ने कहा कि 25 से 27 दिसंबर तक टोल फ्री किसानों द्वारा प्रदेश में करवाए गए हैं।