चरखी दादरी, 9 नवंबर (निस)
नहरी पानी की कमी और ओवरलोडिंग से परेशान कई गांवों के किसानों ने रोष जताते हुए सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। इस दौरान किसानों ने डीसी राजेश जोगपाल को उनके कैंप कार्याल पहुंचक ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे दादरी-नारनौल हाईवे को जाम करने पर मजबूर होंगे। सोमवार को गांव मंदोली, कलियाणा और घसोला के ग्रामीण किसान नेता राजू मान की अगुवाई में डीसी के कैम्प कार्यालय पहुंचे और रोष जताया। ग्रामीणों ने बताया कि बधवाना डिस्ट्रीब्यूट्री में पिछले काफी समय से बहुत कम पानी छोड़ा जा रहा है जिसके कारण उनके गांवों में पीने के पानी की भारी किल्लत हो गई है। नहरी पानी को लेकर इलाके से भेदभाव किया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीण ये संकट बार बार झेलने को मजबूर हैं। इसके अलावा उनके गांवों से निकलने वाले ओवरलोडिंग वाहनों से भी हादसा होने का अंदेशा बना रहता। डीसी राजेश जोगपाल ने ग्रामीणों को जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सरपंच सुरेन्द्र सिंह मंदोली, सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र कलियाणा, सरपंच सुरेश घसोला, रणबीर पूर्व सरपंच, हेमचन्द्र पंच, सुरेंद्र पंच, धर्मवीर घसोला आदि उपस्थित थे।