गुरुग्राम, 19 अप्रैल (हप्र)
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाए जाने का फैसला लिया है। इसके लिए अस्पतालों में वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है जो बेड की उपलब्धता की स्थिति को अपडेट करेंगे।
महामारी से निपटने की तैयारियों के लिए मॉनिटरिंग अधिकारी एडिशनल चीफ सेक्रेटरी टीसी गुप्ता ने सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की और उनसे रिपोर्ट तलब की। उन्होंने अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया और कहा कि इससे संबंधित डाटा पोर्टल पर अपडेट करते रहें ताकि लोगों को पता चल सके कि किस अस्पताल में कितने बेड आरक्षित हैं और उनमें से कितने भरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में आॅक्सीजन की कमी नही है। राज्य में 272 मीट्रिक टन आॅक्सीजन का उत्पादन हो रहा है और प्रदेश में अब कोविड पीक समय मंे भी खपत 60 मीट्रिक टन के आस-पास है। किसी अस्पताल में सिलेंडर की दिक्कत हो सकती है लेकिन आॅक्सीजन की सप्लाई की कोई दिक्कत नहीं है। डीसी डाॅ. यश गर्ग ने बताया कि हर अस्पताल के लिए एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है, जो आईसीयू, वेंटिलेटर बेड पर प्रत्येक मरीज का स्वास्थ्य चार्ट देखते हैं और पता लगाते हैं कि उसे वास्तव में बेड की आवश्यकता है या नहीं।