सोनीपत, 10 सितंबर (निस)
समाजसेवी ललित पंवार ने कहा कि गणेश चतुर्थी सांस्कृतिक, धार्मिक महत्व के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। प्राचीन समय से ही गणेश चतुर्थी सार्वजनिक रूप से राष्ट्रीय एकता के लिए धूमधाम से मनाया जाता है। समाजसेवी ललित पंवार ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति शरणम धर्मार्थ सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित स्थापना यात्रा में शिरकत की। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व प्रमुख त्योहारों में से एक है। इसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। इसी दिन बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता श्री गणेश का जन्म हुआ था। इस पर्व को देश भर में उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के माध्यम से समाज में एकजुटता का नया संदेश जाता है और भगवान श्री गणेश की भक्ति यदि सच्ची आस्था से की जाए तो हर मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है।