भिवानी, 30 सितंबर (हप्र)
गांव गारणपुरा में भारी बारिश के कारण फसल खराब होने पर किसान खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाने को मजबूर हो रहे हैं। अखिल भारतीय किसान सभा के सचिव रूधबीर सिंह भेरा, उपप्रधान दिनेश मिरान आदि किसानों ने सरकार से खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवजे की मांग की है। ज्यादा बारिश होने से फसल को बहुत नुकसान हुआ है। कपास की फसल के टिंडे लगे हुए थे, बारिश के बाद कीड़े लगने से वे खराब हो गए। वहीं कपास, मूंग, ग्वार की फसल नष्ट हो गई है।
स्पेशल गिरदावरी को लेकर मिले डीसी से
चरखी दादरी (निस) : पिछले दिनों हुई बारिश के कारण रबी की खराब हुई फसलों की सरकार के आदेशों के बाद भी स्पेशल गिरदावरी नहीं हुई है। गांव सांवड़ के किसानों ने आज भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र परमार की अगुवाई में डीसी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि पिछले दिनों हुई भारी बरसात व जलभराव के चलते कपास, बाजरा आदि की फसलें नष्ट हो गई जिसके कारण लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। किसानों ने उपायुक्त प्रदीप गोदारा से स्पेशल गिरदावरी करवाकर जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की। इस अवसर पर जयपाल सिंह पूर्व सरपंच, प्रधान धर्मबीर गागड़ान, जयकर्ण शर्मा, मामन सिंह, रामपाल आदि उपस्थित रहे।