गोहाना, 25 मार्च (निस)
जागसी गांव के पुराने बस स्टैंड पर शहीद स्मारक बनाया गया है। स्मारक में इस गांव के अब तक शहीद हुए तीनों रणबांकुरों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, वहीं 60 फुट ऊंचा ध्वज भी स्थापित किया गया है। प्रतिमाओं का अनावरण शहीदों के परिजनों से ही करवाया गया। ग्राम विकास मंडल ने शहीद स्मारक विकसित किया है। मंडल के अध्यक्ष डा. रवि सूरा के अनुसार जागसी गांव के 3 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे। भारत-पाक युद्ध में यूनिट 14 जाट के लांस नायक पाले राम सूरा 4 दिसम्बर 1971 को शहीद हुए थे, 22 जून 1998 को बीएसएफ के सिपाही वजीर सिंह सूरा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ के सिपाही बलबीर सिंह सूरा ने 18 मार्च 2010 को आतंकवादियों द्वारा छत्तीसगढ़ में किए बम विस्फोट में प्राणों की आहुति दी थी। इस अवसर पर शहीद पालेराम की पत्नी, वजीर सिंह का बेटा और बलबीर सिंह की मां मौजूद थीं।