कैथल, 30 सितंबर (हप्र)
कैथल हाउसिंग बोर्ड कालोनी में व्यापारी दंपति के इनामी हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को शहर के सामाजिक संगठनों ने रोष मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने सरकार और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए नवग्रह चौक पर कुछ देर जाम भी लगाया। सामाजिक संगठनों ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीसी एसपी को ज्ञापन भी दिया। डीसी एसपी ने लघु सचिवालय की सीढ़ियों पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे शहर के व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद मृतक दंपति के बेटे व व्यापारियों से डीसी और एसपी ने अपने कार्यालय में लगभग 20 मिनट तक बात भी की।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार नवग्रह चौक के महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के नीचे शहर के व्यापारी संगठन मृतक सत्यवान व उसकी पत्नी के हत्यारोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एकत्र हुए। उसके बाद सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चौक पर जाम लगा दिया। हालांकि जाम अधिक देर तक नहीं रहा। उसके बाद मृतक के बेटे पुनीत, संगमेश्वर महादेव सेवा दल के प्रधान वीरभान जैन, अश्विनी शोरेवाला, राजू डोहर के नेतृत्व में व्यापारी सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए करनाल रोड से होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे।
प्रदर्शन में संगमेश्वर महादेव सेवादल, जीवन रक्षक दल, सेवा संघ, बर्फानी सेवा मंडल, नीलकंठ कावड़ सेवा संघ, कैलाश मानसरोवर मुक्ति आंदोलन, निजी स्कूल संचालक संघ, नई अनाज मंडी व्यापारी, सनातन धर्म सभा, श्री कृष्ण सेवा समिति के, सीनियर सिटीजन वेलफेयर सभा व नंदी गौशाला के लोग शामिल हुए।
एसपी साहब! मैं अपनी बहनों को क्या जवाब दूं
मृतक के बेटे पुनीत ने डीसी से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि उसके मां-बाप तो मर गए हैं। वह अब अपनी बहनों को क्या जवाब देगा। क्योंकि अभी तक उसके मां-बाप की हत्या करने वाला पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। डीसी प्रदीप दहिया ने मृतक सत्यवान के बेटे पुनीत, वीरभान जैन, रामप्रताप गुप्ता, अश्विनी शोरेवाला, मंडी के प्रधान श्याम लाल गर्ग व अन्य व्यापारियों से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस की अलग-अलग टीमें राजेश की तलाश में लगी हुई हैं।