नरवाना, 25 मार्च (अस)
एसडी महिला कॉलेज में चौ.रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी (जींद) के चौथे युवा महोत्सव ‘उल्लास’ का बृहस्पतिवार को मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करने उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। महोत्सव में पहले दिन मुख्य मंच पर समूह नृत्य से लेकर हरियाणवी एकल नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गईं।
मुख्य मंच पर पहुंचने से पहले कॉलेज की प्रबंध समिति के प्रधान सुरेश सिंघल, उप प्रधान राजकुमार गोयल, सचिव जियालाल गोयल, कैशियर जवाहर सिंगला और प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीआरएसयू के वीसी प्रो.सोमनाथ सचदेवा ने की। उद्घाटन सत्र के मुख्यातिथि हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य आयुक्त अंकुर गुप्ता ने ऑनलाइन वीडियो कांफेंस द्वारा एलईडी स्क्रीन पर दर्शकों को अपना संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि इन 3 दिनों में होने वाली गतिविधियां सुनहरी यादें बनकर रहेंगी। सर्वोन्मुखी विकास के लिए विद्यार्थियों को इन गतिविधियों में भाग जरूर लेना चाहिए। विशिष्ट अतिथि वीसी प्रो.सोमनाथ सचदेवा ने कहा
कि विद्यार्थियों में लीडरशिप की भावना होनी चाहिए। इस मौके पर सीआरएसयू से डीवाईसीए डॉ. ज्योति श्योराण, अंजना लोहान, नयनदीप, रेखा कोहली, अनंतराम सहित स्टॉफ के सभी मेंबर मौजूद रहे।
पहले दिन इन कार्यक्रमों ने मोहा मन
महोत्सव के पहले दिन मुख्य मंच पर हुए कार्यक्रमों की शुरूआत में कलाकारों द्वारा ‘तेरा नाम चल रहा है, मेरा काम चल रहा है’ कव्वाली प्रस्तुत की गई। उसके बाद सलीम हरियाणवी की टीम द्वारा ‘या पगड़ी शान सै म्हारी’ गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं गायक सौरभ शर्मा ने ‘किसके ब्याहली आई इतनी सुथरी गौरी’ गीत सुनाया। हरियाणवी कलाकार विश्वजीत ने भी ‘या गजबन पानी नै चाली’ गीत पर सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दूसरे मंच पर कॉलेज सभागार में समूहगान और तीसरे मंच पर रागनी के कार्यक्रम भी हुए। दोपहर बाद खुले मंच नंबर 4 पर सांग की विधा करवाई गई।