रोहतक (निस) : सांपला नगरपालिका चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गये। 14390 मतदाताओं में से 11735 मतदाओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे ज्यादा वार्ड 3 में मतदान हुआ । वार्ड 3 के 1160 वोटर में 1006 वोटर पोलिंग बुथ पर पहुंचे व अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस बार करीब 81.50 प्रतिशत मतदान हुआ। चेयरमैन पद के 2 प्रत्याशियों द्वारा शनिवार देर रात भाजपा प्रत्याशी को अपना सर्मथन देने से मुकाबला त्रिकोणीय बन गया। चुनावी मैदान में डटे दोनों आजाद प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए अपने सर्मथकों में जोश बनाए रखा। रविवार सुबह 8 बजे से ही मतदाओं की कतार पोलिंग बुथ के बाहर एकत्रित होना शुरू हो गई। वहीं किसान आंदोलन से जुड़े युवाओं की टोली भी बार बार सड़क किनारे लगे प्रत्याशियों के टेंट के सामने से गुजरते वक्त किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाते दिखाई दिये। इन नारों का चुनाव पर कितना असर पड़ेगा ये तो आने वाले 30 दिसंबर को पता चलेगा। सभी प्रत्याशियों ने वोटरों को घर से पोलिंग बूथ तक पहुंचाने का खास इंतजाम किया हुआ था। प्रत्याशियों द्वारा पहले ही कार,बाइक व ई रिक्शा को वोटरों के घर तक पहुंचा दिया।
ताकि पोलिंग बूथ पहुंचने में कोई परेशानी न हो। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन भी लगातार गस्त करता रहा। 2 बजे के बाद वोटर प्रतिशत में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला। 3 बजे तक मत प्रतिशत 71 प्रतिशत को पार कर गया। हालांकि वार्ड एक व 2 में अन्य वार्ड की अपेक्षा मत प्रतिशत धीमा रहा। शाम साढ़े 4 बजे मतदान का प्रतिशत साढ़े 81 प्रतिशत पर पहुंच गया।