चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : रियल एस्टेट समूह रिवरडेल एरोविस्टा ने चंडीगढ़ राजधानी क्षेत्र में वातावरण हितैषी टाउनशिप प्रस्तुत की है। कंपनी ने अपनी आवासीय परियोजना का तीसरा फेज पूरा होने की घोषणा की है। रिवरडेल ग्रुप के सीईओ संजीव जिंदल ने कहा, ‘ हम एक ऐसी ग्रीन टाउनशिप की शुरुआत कर रहे हैं, जो पानी, ऊर्जा और अन्य चीजों के सदुपयोग को बढ़ावा देगी।’ टाउनशिप बेहतर डिजाइन, निर्माण, संचालन एवं रखरखाव के जरिए स्वच्छ वातावरण देगी। रिवरडेल में स्ट्राटेजिक प्लानिंग एवं कॉरपोरेट रिलेशंस के अध्यक्ष, कर्नल इंदरजीत कुमार ने कहा, ‘ रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट है, जिसमें सीवेज के पानी को उपचारित किया जाता है। टाउनशिप एलईडी लाइट्स से लैस है।’ रिवरडेल एरोविस्टा में 2+1, 3 बीएचके, विविध उपयोग वाले वाशरूम युक्त रूम के साथ 3 बीएचके उपलब्ध हैं।