अम्बाला, 18 अक्तूबर (निस)
कैंसर की दवा के नाम पर बढ़ते धोखाधड़ी के मामलों में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने संज्ञान लिया है। उन्होंने ऐसे मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। दरअसल सोमवार को उनके निवास पर धोखाधड़ी से संबंधित एक शिकायत आई जिसमें फरियादी ने दो करोड़ रुपए की ठगी होने की बात कही। इस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री विज ने अम्बाला एसपी को एसआईटी गठित करके मामलों की जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं गृहमंत्री अनिल विज ने गत दिनों संभालखा गांव में हुई हत्या मामले में भी एक पक्ष की फरियाद सुनी जिसके बाद मामले में एसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित करके जांच के निर्देश दिए हैं। सोमवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर गृह मंत्री विज ने विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और विकास कार्यों को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। मौके पर डीसी विक्रम सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।