गन्नौर, 7 जून (निस)
सोनीपत-गन्नौर रोड पर बने गहरे गड्ढों से वाहन चालकों की परेशानी अधिकारियों की लापरवाही के कारण दूर नहीं होने वाली है। इसका कारण है कि सड़क चौड़ा करने के कार्य में बाधा बन रहे पेड़ कटाई का ही कार्य वन विभाग की तरफ बहुत धीमी गति से करवाया जा रहा है। जब पेड़ कटाई का काम पूरा हो जाएगा तो फिर सड़क के दोनों तरफ बिजली आपूर्ति की लाइन व बिजली के पोल हटाने का काम किया जाएगा। राहगीरों का आरोप है कि अगर इसी तरह से पेड़ कटाई का काम चलता रहा तो कम से कम 3 महीने और समय निकल जाएगा।
विभाग द्वारा करीब 1127 पेड़ों को काटा जाएगा। कार्य के पूरा होने के बाद एचएसआरडीसी द्वारा सड़क को चौड़ा करने का कार्य शुरू किया जाएगा। ज्ञात रहे कि सोनीपत-गन्नौर रोड करीब 22 किलोमीटर है। पूरा रोड ही टूटा हुआ है। इससे लोगों को परेशानी पड़ रही है। सड़क की चौड़ाई करीब 5.5 मीटर है। एचएसआरडीसी द्वारा सड़क की चौड़ाई करीब 10 मीटर करने की मंजूरी सरकार से मांगी थी।
बिजली लाइन के बाद होगा सड़क निर्माण कार्य : जेई
एचएसआरडीसी के जेई सुरजीत कुहाड़ ने बताया कि पेड़ कटाई के बाद बिजली की लाइन शिफ्ट की जाएगी। उसके बाद सड़क निर्माण का काम शुरू होगा। निर्माण एजेंसी को टेंडर हो गया है लेकिन वर्क आर्डर से पहले एजेंसी सड़क संबधी काम क्लीयर मांगती है। पेड़ कटाई का काम धीमी गति से चलने का कारण गर्मी बहुत है और ठेकेदार के पास संसाधन की भी कमी है।