अम्बाला, 25 मार्च (निस)
बराड़ा-दोसड़का रोड पर गांव होली के पास आरटीए विभाग की टीम ने एक कार से 4 युवकों को काबू करने में सफलता प्राप्त की है जोकि ओवरलोडिड वाहनों को आरटीए की टीम की लोकेशन मोबाइल पर भेजते थे। मुलाना पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर उक्त युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आरटीए विभाग के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने शिकायत में बताया कि उनकी टीम बराड़ा-दोसड़का रोड पर गाड़ी से जा रही थी, तभी उनकी नजर एक ऐसी कार पर पड़ी जोकि उनका काफी समय से पीछा कर रही थी। उन्होंने उक्त कार को रुकने का इशारा किया लेकिन कार सवार कार लेकर भागने लगे लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने कार में सवार चारों युवकों को काबू कर लिया। इनकी पहचान अली अहमद, इस्लाम व इकराम गांव खांडरा, इसरान गांव जैतपुरा जिला यमुनानगर के रूप में हुई।
टीम ने पाया कि यह लोग अपने मोबाइल से आरटीए टीम की लोकेशन किसी को भेज रहे थे। चैक करने पर पाया गया कि इनके फोन में लाईव रिपोर्ट व्हाट्सप ग्रुप बना हुआ है। आरोपी इसरान की तलाशी लेने पर उससे भी एक मोबाइल मिला, उसमें भी व्हाट्सएप में माफिया ग्रुप बना हुआ था। जो आज ही आटीए टीम को देखकर ग्रुप छोड़ गया है। वहीं, दो अन्य आरोपियों ने टीम की जांच को देखकर मोबाइलों को फेंक दिया। फोन को टीम ने ढूढ़ने का प्रयास किया, जोकि नहीं मिले।