नयी दिल्ली, 10 सितंबर (एजेंसी)
देश के औद्योगिक उत्पादन में जुलाई महीने में 11.5 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले साल जुलाई में यह 10.5 प्रतिशत गिरा था। एनएसओ के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के अनुसार सकल औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन जुलाई 2021 में 10.5 प्रतिशत बढ़ा। खनन उत्पादन में 19.5 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में 11.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई के 4 माह के दौरान आईआईपी में कुल मिलाकर 34.1 प्रतिशत वृद्धि हुई है।