अम्बाला, 30 सितंबर (निस)
वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में ऑल वेदर स्वीमिंग पूल का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। वार्मअप स्वीमिंग पूल का निर्माण कार्य पूरा करने के बाद पीडब्ल्यूडी ने इसमें पानी छोड़कर इसकी टेस्टिंग पूरी कर ली है। वॉटर फिल्टरेशन प्लांट को भी चलाकर देखा गया है। मुख्य स्वीमिंग पूल में टाइल्स लगाने का काम भी पूरा कर लिया गया है और इस पूल को भी आगामी दिनों में चालू कर इसकी टेस्टिंग की जायेगी। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन निशांत ने बताया कि करीब 29 करोड़ रुपये की लागत से ऑल वेदर स्वीमिंग पूल का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है। 50 मीटर लंबे व 25 मीटर चौड़े स्वीमिंग पूल को आगामी दिनों में भरकर इसकी टेस्टिंग की जाएगी। इसके अलावा दर्शकदीर्घा में सीट लगाने का काम भी अंतिम चरण में है।