कनीना, 27 दिसंबर (निस)
जिले की सभी तहसीलों का भूमि सम्ंबधी रिकार्ड स्कैन कर कंप्यूटर पर अपलोड कर दिया गया है। उपभोक्ताओं को जल्द ही ऑनलाइन जमाबंदी और इंतकाल की नकल मिलने लगेगी। कनीना के एसडीएम विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि राजस्व विभाग का पूरा रिकॉर्ड स्कैन हो चुका है। जल्द ही जिला में ऑनलाइन नकल की सुविधा आमजन को मिलेगी। इसके बाद उपभोक्ताओं को नकल प्राप्त करने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि 1932 विक्रमी संवत व 1962 विक्रमी संवत के बंदोबस्त के रिकॉर्ड को भी स्कैन किया जा रहा है। आगामी 31 मार्च तक ये कार्य पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद किसी भी रिकॉर्ड को ढूंढने के लिए रजिस्टर व बही को नहीं ढूंढना पड़ेगा। कंप्यूटर पर क्लिक करते ही रिकार्ड उपलब्ध होगा।
नायब तहसीलदार सतपाल यादव ने कहा कि इस व्यवस्था से उपभोक्ताओं को कार्यालयों व पटवारियों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। सरकार की ओर से ई-ऑफिस की शुरूआत की गई है। जिसमें कार्यालय का पूरा कार्य पेपरलैस होकर ऑलाइन होगा।