पानीपत, 7 जून (निस)
शहर के जीटी रोड स्थित तीन प्रमुख कालेजों एसडी, आर्य व आईबी के प्राध्यापकों ने हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक अपने-अपने कालेजों में धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्राध्यापक धरने के उपरांत लघु सचिवालय पहुंचे और राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और एसीएस उच्चतर शिक्षा विभाग आनंद मोहन शरण के नाम सीटीएम राजेश सोनी को ज्ञापन सौंपा। एसडी कालेज में धरने की अध्यक्षता एचसीटीए की कॉलेज यूनिट के महासचिव प्रो मुकेश गुप्ता ने की।
आर्य पीजी कॉलेज में धरने का नेतृत्व कॉलेज यूनिट प्रधान डॉ. विजय सिंह किया। वहीं आईबी कॉलेज में धरने का नेतृत्व कालेज इकाई महासचिव अजयपाल सिंह ने किया।
अग्रसेन कॉलेज अध्यापक संघ इकाई ने दिया सांकेतिक धरना
जगाधरी (निस) : मंगलवार को महाराजा अग्रसेन कॉलेज जगाधरी की अध्यापक संघ इकाई ने मांगों को लेकर दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया। इकाई प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि प्रदेश में कुल 97 गवर्नमेंट एडेड कॉलेज हैं। 2006 के बाद नियुक्त अध्यापकों को सरकार द्वारा डेथ ग्रेच्युटी नहीं दी जा रही है। इसी प्रकार एनपीएस कंट्रीब्यूशन, जो 14 प्रतिशत हो चुका है, परंतु इन कॉलेजों में अभी भी 10 प्रतिशत ही दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गवर्नमेंट ऐडेड कॉलेज अध्यापकों को अभी भी नये पे कमीशन के आधार पर मकान भत्ते का लाभ नहीं दिया जा रहा। धरने पर संघ के उपप्रधान लखपत सिंह, महासचिव गौरव बरेजा, वित्त सचिव डा. सीमा गुप्ता, डा. वीरेंद्र एवं डा. राखी आदि मौजूद रहे।
कॉलेज टीचर्ज एसोसिएशन का धरना, उपायुक्त को ज्ञापन
कैथल (हप्र) : आरकेएसडी कॉलेज में हरियाणा कॉलेज टीचर्ज एसोसिएशन की स्थानीय इकाई ने धरना दिया एवं सरकार की विघटनकारी नीतियों के विरुद्ध नारेबाजी की। सहायताप्राप्त कॉलेज के प्राध्यापकों के लिए एचआरए, एनपीएस का शेयर 10 से 14 प्रतिशत करना, एनपीएस अधीन प्राध्यापकों को ग्रेच्युटी एवं मेडिकल सुविधा आदि विषयों को लेकर धरने का आयोजन हुआ। एचसीटीए की स्थानीय इकाई के प्रधान सूरज वालिया, राजेश देशवाल, रघुबीर लाम्बा एवं पूजा गुप्ता के नेतृत्व में भावी योजना पर विचार किया गया एवं धरने के पश्चात अपनी मांगों के बारे उपायुक्त संगीता तैतरवाल को मेमोरेंडम सौंपा। इस अवसर पर जोनल प्रधान विजेंद्र कुमार, जयबीर धारीवाल, श्रीओम, सीमा गुप्ता एवं समस्त प्राध्यापक वर्ग उपस्थित रहे।
प्राध्यापकों ने दिया धरना
नरवाना (अस) : हरियाणा कॉलेज टीचर्स ऐशोसियेशन के आह्वान पर सनातन धर्म महिला महाविद्यालय के प्रांगण में प्राध्यापकों ने मंगलवार को सांकेतिक धरना दिया। प्राचार्या डॉ.अंजना लोहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए ज्ञापन में मांगों का जिक्र करते हुए बताया कि 7वें वेतन आयोग के अनुसार मकान किराया भत्ता देने, एनपीएस का शेयर 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने, रिटायरमेंट ग्रेच्युटी का लाभ व मृत्यु ग्रेच्युटी का लाभ देने, चिकित्सा सुविधाएं देने व एडिड कॉलेजों के कर्मचारियों के वेतन व पेंशन संबंधी बिलों को ऑनलाइन माध्यम से पास करवाने इत्यादि लंबित मांगें रखी गई हैं। इस दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अगर सरकार द्वारा इन मांगों पर जल्दी विचार कर फैसला नहीं लिया गया तो प्रदेश के सभी 97 एडिड कॉलेजों के कर्मचारी अपनी मांगें पूरी करवाने के लिये एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे।