यमुनानगर, 18 अप्रैल (हप्र)
भगवान परशुराम चौक को तोड़े जाने के विरोध में ब्राह्मण समाज के युवकों ने चौक पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि यमुनानगर आईटीआई के नजदीक गत वर्ष भगवान परशुराम चौक की आधारशिला यमुनानगर जगाधरी के मेयर मदन चौहान के द्वारा रखी गई थी। सम्बन्धित विभाग द्वारा जारी नोटिस का विरोध करने के लिए पहुंचे ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना है कि चौक की आधारशिला रखने से पूर्व संबंधित विभाग से एनओसी नहीं ली गई थी जिसके चलते पीडब्ल्यूडी विभाग ने 19 अप्रैल सोमवार को चौक को तोड़ने का नोटिस जारी किया है। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विशाल शर्मा ने कहा कि सरकारें कोई भी हों सभी के द्वारा ब्राह्मण समाज की अनदेखी की जाती है, जो अब बर्दाश्त नहीं होगी। प्रदर्शन करने के पश्चात उपस्थित जनसमूह ने एक ज्ञापन यमुनानगर मेयर मदन चौहान को भी सौंपा। मेयर ने कहा कि ब्राह्मण समाज की आस्था को किसी प्रकार की हानि नही होगी और निश्चित रूप से इस मामले का निदान शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा।
जगाधरी (निस) : रविवार को भगवान परशुराम मंदिर में ब्राह्मण सभा की विशेष बैठक प्रधान बलजीत शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें भगवान परशुराम चौक का कार्य रुकने पर चिंता जताई। प्रधान बलजीत ने कहा कि कहा कि पता चला है कि लोक निर्माण विभाग इस चौक के निर्माण को गिरवाना चाहता है। ऐसा कदापि नहीं होने दिया जाएगा। उनका कहना था कि इससे ब्राह्मण समाज की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं। बैठक में फैसला लिया गया कि सोमवार को इस बाबत जिला उपायुक्त को ज्ञापन देकर अपनी बात कही जाएगी। इस मौके पर ईश्वरचंद शर्मा, अमित शर्मा, नरेंद्र उपाध्याय, रविंद्र कुमार, गौरव शर्मा, मास्टर ताराचंद, राहुल शर्मा, एडवोकेट अंगरीश शर्मा आदि भी मौजूद रहे।