जींद, 18 अक्तूबर (हप्र)
स्थानीय भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने सोमवार को स्कीम नंबर पांच व छह में गली निर्माण कार्य की शुरूआत की। इस कार्य पर लगभग 3.15 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी और ब्लॉक की बजाए सीमेंट व कंक्रीट की बनेगी। यह सड़क लगभग 40 फीट चौड़ी होगी। विधायक ने मौके पर मौजूद रहे अधिकारियों व निर्माण ठेकेदार को आदेश दिए कि सड़क निर्माण में की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। लगभग 3.15 करोड़ की लागत से यहां सड़क का निर्माण होना है।
शहर में स्कीम नंबर पांच व छह की मुख्य सड़क का पिछले काफी समय से निर्माण नहीं हो पा रहा था। इसे लेकर कालोनीवासी कई बार विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा से मिले थे। विधायक ने सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए साफ कहा कि निर्माण कार्य में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़क निर्माण गुणवत्तापूर्वक होना चाहिए और वो समय-समय पर आकर स्वयं निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। विधायक ने कहा कि कि उनके पिता स्व. डा. हरिचंद मिड्ढा का सपना था कि जींद विकास के मामले में सबसे आगे निकले।