ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 30 सितंबर
डीजीपी और एजी की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और पार्टी नेतृत्व के बीच गतिरोध के कुछ दिनों बाद आज नवजोत सिद्धू नरम रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात करने चंडीगढ़ के पंजाब भवन गये। जानकारी के अनुसार बैठक शाम 6 बजे खत्म हुई। बैठक करीब 2 घंटे चली।सूत्रों का कहना है कि मीटिंग में नये डीजीपी पर विमर्श किया गया। माना जा रहा है कि डीजीपी को बदला जा सकता है। इसके अलावा मंत्रालयों में भी फेरबदल हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि सिद्धू ने आज मुलाकात का फैसला किया था। सिद्धू आज दोपहर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिये पहुंचे। कहा जा रहा है कि कई विधायकों द्वारा सिद्धू और मुख्यमंत्री, दोनों को एक सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने के लिए बैठक की जा रही है। सिद्धू ने ट्वीट करके कहा था कि मुख्यमंत्री ने मुझे बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। किसी भी चर्चा के लिए उनका स्वागत है!
सूत्रों ने बताया कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात से जुड़े घटनाक्रम के बाद सिद्धू का चन्नी के प्रति रुख को समझा जा सकता है।