देहरादून, 19 जुलाई (एजेंसी)उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से 3 साल की बच्ची और उसकी मां सहित परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गयी और एक अन्य लापता है। यह हादसा रविवार देर रात मांडव गांव में हुआ। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि बादल फटने से घरों में मलबा घुस गया, जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल की टीम ने तत्काल बचाव अभियान शुरू कर ज्यादातर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर 3 दिन से लगातार जारी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गंगा, यमुना, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, नंदाकिनी, टोंस, सरयू, गोरी, काली, रामगंगा आदि सभी नदियां उफान पर हैं। अनेक स्थानों पर भारी बारिश से भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो गये हैं। उधर, देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में छिबरो जलविद्युत परियोजना में रविवार से फंसे 2 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अभियान सोमवार को भी जारी रहा