नूंह/मेवात, 24 मार्च (निस)
जिला भाजपा मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने बताया कि बुधवार को हरियाणा वक्फ बोर्ड के इमामों के संगठन ने बडकली चौक पर हरियाणा वक्फ बोर्ड के मेम्बर एवं एमडीए के पूर्व चेयरमैन खुर्शीद राजाका से मुलाकात कर पिछले 4 महीनों से वेतन नहीं मिलने की शिकायत की। इमामों के संगठन के अध्यक्ष मौलाना असरूदीन ने वेतन सम्बंधित मांगपत्र देते हुए कहा कि वेतन न मिलने से बोर्ड के कर्मचारीयों के परिवारों को गुजारा करना मुश्किल हो गया है।
वक्फ बोर्ड के मेम्बर खुर्शीद राजाका ने इमाम संगठन के प्रतिनिधि मंडल को समझाते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों का वेतन सरकार के खजाना से नहीं बल्कि बोर्ड के अपने निजी फंड से मिलता है।
इसलिये इसमें सरकार का कोई दोष नहीं है और वेतन देना हरियाणा वक्फ बोर्ड की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने केवल बोर्ड के चेयरमैन के चुनाव पर रोक लगाई है वेतन देने और जमीनों की लीज पट्टे करने पर नहीं। जबकि हरियाणा सरकार ने भी बोर्ड को अधिकार दे रखा है कि बोर्ड की मीटिंग में लीज और वेतन देने आदि सभी जरूरी काम पहले की तरह सुचारू रूप से करे, क्योंकि बोर्ड के चेयरमैन के चुनाव न होने से बोर्ड के काम करने में किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं है।
इस मौके पर मौलाना अहमद मोहम्मदपुर, मोहम्मद इरफान, शेर मोहम्मद, मोहम्मद निशार, मौलाना अनस, शहाबुद्दीन, नूर मोहम्मद आदि मौजूद रहे।