हिसार, 18 अप्रैल (निस)
शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार पहली से 9वीं व 11वीं कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम किस्तों में जारी किए जाएंगे, जिसके लिए शिक्षा निदेशालय द्वारा नया शैड्यूल जारी कर दिया गया है। अब एक मई से नया शिक्षा सत्र शुरू होने की संभावना प्रबल हो गई है।
प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों को दी गई सूचना के अनुसार कक्षा पहली से 8वीं के वार्षिक परीक्षाओं के अंक 20 अप्रैल तक स्कूल मुखियाओं द्वारा एसएटी पर एंट्री करना होगा, जबकि 26 अप्रैल तक 9वीं व 11वीं के अंकों की एंट्री करनी होगी।
नए कार्यक्रम के अनुसार पहली और दूसरी कक्षाओं के परिणाम 23 अप्रैल को घोषित किया जाएगा, जिसे संबंधित शिक्षक एक-एक बच्चे के अभिभावक को फोन पर परिणामों की सूचना देंगे। कक्षा तीसरी और चौथी का 24 अप्रैल, 5वीं व छठी का 26 अप्रैल और 7वीं व 8वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम 27 अप्रैल को अवसर एप पर घोषित किया जाएगा। वहीं 9वीं व 11वीं कक्षाओं के परिणाम 30 अप्रैल को स्कूलों में ऑफलाइन घोषित किए जाएंगे।
सारी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद पहली मई से नया सत्र 2021-22 शुरू हो जाएगा और कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना स्थिति में सुधार नहीं हो पाने की स्थिति में कक्षाएं ऑनलाइन शुरू कर दी जाएंगी। इसके साथ ही अगली कक्षाओं में दाखिले शुरू हो जाएंगे।
क्या कहते हैं अधिकारी
9वीं से 12वीं की जिम्मेदारी संभाल रहे डीईओ कुलदीप सिंह सिहाग व पहली से 8वीं की जिम्मेदारी संभाल रहे डीईईओ धनपत राम ने बताया कि अंकों को अपलोड करने और वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने का शैड्यूल जारी कर दिया गया है, सभी शिक्षकों को काम निपटाने के आदेश दिए गए हैं और समय पर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक मई से नया शिक्षा सत्र शुरू होने की संभावना है।