रोहतक, 29 सितंबर (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू) अस्थल बोहर, रोहतक के कुलपति प्रो. रमेश कुमार की अध्यक्षता में रिसर्च डेवलपमेंट कमेटी द्वारा बुधवार को फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज के डिपार्टमेंट ऑफ हिंदी से शोधार्थी सुमन और सुनीता यादव, डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल से निशा कुमारी, मनीषा और मुकेश रानी फैकल्टी ऑफ साइंस के डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स से ममता, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन से सोनी लखेरा दहिया, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट से अनिल कुमार ग्रेवाल सहित 8 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री अवार्ड की गई। इसी संदर्भ में कुलाधिपति प्रतिनिधि डॉ. अंजना राव ने कहा कि सभी शोधार्थियों ने समाज के विकास में विशेष योगदान देने वाले विषयों पर शोधकार्य किया है ।इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. इंद्रजीत सिंह, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सतीश चंद्र शर्मा, डॉ. आशा सहारण, डॉ. रवि राणा, डॉ.मनोज कुमार अंतिल, डॉ. अरुणा आंचल, डॉ.यशपल सिंह, डॉ. सुभाष चन्द्र गुप्ता, डॉ. मनोज कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।