फरीदाबाद, 18 जनवरी (हप्र)
देश भर में शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत सोमवार को सेक्टर-16ए स्थित मेट्रो अस्पताल में भी इस अभियान की शुरुआत हुई। इस दौरान अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डा. नीरज जैन ने दीप प्रज्जवलित करके कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया। डा. जैन ने पत्रकारों को बताया कि पहले दिन अस्पताल में 100 कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया गया, जबकि टारगेट करीब 1200 लोगों को वैक्सीनेशन लगाना है। पहले दिन टीकाकरण अभियान की शुरुआत अस्पताल के नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डा. प्रवीन कुमार से हुई। मैट्रो अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. मनजिन्दर भट्टी ने इस मौके पर सभी हेल्थ वर्कर्स का धन्यवाद किया।
सेहलंग में वेक्सीनेशन शुरू
कनीना (निस) : सीएचसी सेहलंग में सोमवार से कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हुआ जहां सीएचसी प्रभारी डॉ.प्रभा यादव को पहली वैक्सीन लगाई गई। डॉ.सचिन, नंदनी, एएनएम संतोष, अनिता यादव व बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता कुलदीप सिंह इस कार्य में जुटे रहे। सोमवार को 78 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। दोपहर तक 28 टीके लगाये जा चुके थे। उधर, उप नागरिक अस्पताल कनीना मेें शनिवार को कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड का टीकाकरण शुरू किया गया था। फ्रंट लाईन में काम कर रहे 55 स्वास्थ कर्मियों को टीका लगाया गया। प्रवर चिकत्सा अधिकारी डॉ.धर्मेंद्र यादव सहित स्वास्थ कर्मियों को टीकाकरण किया गया।
अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
जींद (हप्र) : स्वास्थ्य विभाग की उप निदेशक वंदना गुप्ता सोमवार को जींद शहर के नागरिक अस्पताल में पहुंची और जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें कोविड से संबंधित दिशा- निर्देश दिये। बता दें कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को कोविड वैक्सीन का कार्य पूरी तैयारियों के साथ शुरू किया गया। जिले में कोविड वैक्सीन को लेकर लक्ष्य भी निर्धारित किया गया। जींद जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले दिन 300 स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को यह वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया था, जो पहले दिन पूरा नहीं हो सका। मात्र 156 स्वास्थ्य कर्मियों ने ही पहले दिन कोरोना वैक्सीन की डोज ली, जो प्रदेशभर में सबसे कम रही। आज इसी सिलसिले में उप निदेशक जींद पहुंची और स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं, सोमवार को शहर के नागरिक अस्पताल में में मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड वैक्सीन दी गई। कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग को 10540 वैक्सीन डोज प्राप्त हुई हैं।
364 को लगाई वैक्सीन
हिसार (हप्र) : कोविड-19 की वैक्सीन के टीकाकारण अभियान के दूसरे दिन सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिला के कुल 20 केंद्रों पर अपने पूर्व निर्धारित लक्ष्य 2148 की बजाय 64 प्रतिशत, 1364 लोगों को वैक्सीन लगाई। इनमें से 14 लोगों में प्रतिकूल प्रभाव भी देखने को मिले लेकिन वे सभी सही है।