नारनौल, 24 मार्च (निस)
अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था के मद्देनजर बुधवार को ‘पुलिस प्रेजेंस डे’ मनाया। इसके तहत महेन्द्रगढ़ जिले में पुलिस फोर्स ने आमजन में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से रूट मार्च किया। सभी थाना एसएचओ समेत समस्त चौकी प्रभारियों ने फोर्स के साथ जिले के बाजार क्षेत्रों व सड़कों पर अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त की।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक पंचकूला के निर्देशानुसार महेन्द्रगढ़ जिले में पुलिस प्रेजेंस डे के तहत जिले में पुलिस ने रूट मार्च किया। साथ ही समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस कर्मचारियों के साथ पैदल गश्त किया। इस दौरान लोगों से संवाद स्थापित करते हुए उनमें सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा रूट मार्च के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग भी की गयी। प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने सादे वस्त्रों में भी पैदल गश्त की।
कोरोना से बचाव को लेकर किया जागरूक
पैदल गश्त के दौरान अधिकांश पुलिस बल ने सड़क पर चेकिंग भी की। इस दौरान पुलिस ने लोगों को कोरोना महामारी के बारे में भी जागरूक किया। पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है। इसलिए सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और पब्लिक प्लेस में मास्क का इस्तेमाल करें और अगर कोई बिना मास्क लगाए दिखता है तो उनको रोके और मास्क पहनने के लिए उन्हें जागरूक करें। जिले के स्थानीय बाजार में सड़क सुरक्षा के तहत पुलिस ने रूटमार्च किया। पुलिस कर्मचारियों ने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं।