दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 9 नवंबर
बरोदा (सोनीपत) को अपना नया विधायक मंगलवार को मिल जाएगा। प्रदेश की इस एक सीट पर हुए उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को हुई वोटिंग के मंगलवार को नतीजे घोषित होंगे। सूबे के सीएम मनोहर लाल खट्टर तथा दो पूर्व मुख्यमंत्रियों भूपेंद्र सिंह हुड्डा व ओमप्रकाश चौटाला की प्रतिष्ठा भी उपचुनाव में दाव पर लगी है। उपचुनाव के परिणाम की प्रदेश की राजनीति के लिए काफी अहम माने जा सकते हैं।
माना जा रहा है कि इन चुनाव के नतीजों का असर जहां सीधे तौर पर सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा गठबंधन पर पड़ेगा वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की रणनीति भी नतीजों के बाद बदल सकती है। वहीं अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) अगर यहां वोट बैंक में इजाफा करने में कामयाब होता है तो इसका फायदा आने वाले दिनों में पार्टी को मिल सकता है। गैर-जाट का ‘झंडा’ लेकर चलने वाले लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी सुप्रीमो राजकुमार सैनी भी मैदान में डटे हुए थे।
प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है। पिछले साल इन्हीं दिनों यानी दिवाली से तीन दिन पहले विधानसभा के आमचुनावों के नतीजे घोषित हुए थे। 40 सीटों पर सिमटी भाजपा ने जजपा के समर्थन से बहुमत हासिल कर लिया। 27 अक्तूबर यानी दिवाली के दिन सीएम के रूप में मनोहर लाल खट्टर व डिप्टी सीएम के रूप में दुष्यंत सिंह चौटाला ने शपथ ग्रहण की थी। इन दोनों नेताओं ने बरोदा के लिए जोर भी बहुत लगाया, लेकिन अब सबकुछ नतीजों पर निर्भर करता है।
कांग्रेस की गुटबाजी बरोदा उपचुनाव में भी कम नहीं हुई। टिकट आवंटन के समय ही खूब हंगामा हुआ। बरोदा हलका पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रभाव का एरिया है, लेकिन पार्टी की गुटबाजी के चलते हुड्डा अपनी पसंद के नेता को टिकट नहीं दिलवा सके। हालांकि जिस इंदू राज नरवाल को कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित किया, वह भी हुड्डा का ही कट्टर समर्थक है। इन विपरीत परिस्थितियों में भी अगर नरवाल चुनाव जीतते हैं तो इससे हुड्डा का राजनीतिक कद बढ़ेगा।
हुड्डा के सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने भी हलके में बहुत मेहनत की। नरवाल के जीतने के बाद दीपेंद्र को आगे भी किया जा सकता है। लंबे समय के बाद यह पहला मौका था जब इनेलो सुप्रीमो व पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने एक ही हलके में इतना समय दिया। वे अपने प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह मलिक के जरिये पार्टी को नई उर्जा देने की कोशिश में लगे रहे।
मतगणना की तैयारियां पूरी
सोनीपत (हप्र) : मंगलवार को होने वाली बरोदा उप-चुनाव की मतगणना की शुरुआत सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट की गिनती से की जाएगी। इसके लिए पांच टेबल लगाई गई हैं। इसके बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम से मतगणना की शुरुआत होगी। इसके लिए 14 टेबल लगाई हैं। साथ ही मतदान केंद्र के आसपास तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश ना बचे। इसे लेकर सोमवार को डीसी श्यामलाल पूनिया ने बताया कि गणना को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई हैं। प्रशासन की ओर से राउंड के हिसाब से मतगणना का ब्योरा उपलब्ध कराया जाएगा।