चंडीगढ़, 18 जनवरी (ट्रिन्यू)
एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन के डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एन्ड एप्लीकेशंस ने ‘कोविड-19 महामारी के दौरान नवाचार’ विषय पर दो मिनट वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। कुल 19 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण करवाया एवं चिकित्सा, स्वच्छता, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मोबाइल एप्प सहित विभिन्न क्षेत्रों में महामारी के दौरान नवाचारों पर अपनी प्रस्तुति दी।
एक अन्य गतिविधि में इसी विभाग ने स्वच्छता समिति के तत्वावधान में ई-वेस्ट मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में कुल 17 प्रतिभागियों ने ई-कचरे का उपयोग करके उपयोगी बस्तुएं बना कर अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित किया। नवाचार पर दो मिनट वीडियो प्रतियोगिता में नवदीप कौर ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि किरनदीप और वंशिका गर्ग को क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान मिला। ई-वेस्ट मॉडलिंग प्रतियोगिता में नव्या ने पहला स्थान प्राप्त किया। आस्था मित्तल और पैजल को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला।
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. निशा भार्गव ने कहा कि नवाचारों, ई-कचरे के प्रबंधन आदि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के बारे में छात्राओं को जागरूक करने के लिए इस प्रकार की गतिविधियां अनिवार्य हैं।