नारनौल, 24 मार्च (हप्र)
जिला बार एसोसिएशन की कार्यवाहक प्रधान गिरीबाला यादव ने 5 अप्रैल को होने वाले प्रधान, सचिव एवं सह सचिव पद के चुनाव के संबंध में बुधवार को अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में कार्यवाहक प्रधान गिरिबाला यादव ने कहा कि मार्च-2020 में जो चुनाव कमेटी बनाई गई थी वही कमेटी चुनाव में रहेगी। प्रधान सचिव एवं सह सचिव के पदों के नामांकन फार्म जो मार्च-2020 में भरे हुए थे वो 5 अप्रैल को चुनाव में मान्य होंगे। साथ ही नए उम्मीदवार अगर उक्त पदों पर नामांकन फार्म भरना चाहे वो 30 मार्च को अपना नामांकन फार्म चुनाव कमेटी के समक्ष जमा करवा सकते हैं। चुनाव मार्च 2020 की वोटर लिस्ट में जिन अधिवक्ताओं के नाम दर्ज हैं तथा इसके पश्चात जो नए अधिवक्ता अपना नाम जिला बार नारनौल में दर्ज करवा चुके हैं। वे सभी अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन अधिवक्ताओं का नाम मार्च-2020 की लिस्ट में नहीं है वह 25 मार्च को तक अपना बकाया वार्षिक चंदा जमा करवा कर अपना नाम दर्ज करवा लें। 28 मार्च को फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष पंकज यादव किरोड़ीवाल, लाइब्रेरियन महावीर गुर्जर, ऑडिटर राजेंद्र कुमार यादव मौजूद थे।