बल्लभगढ़, 18 अप्रैल (निस)
हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दी गई करोड़ों रुपये की ग्रांट से पृथला क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की किसान समृद्ध योजना के तहत जहां गांवों में बारातघर, सामुदायिक केंद्र, श्मशान घाट, टूटे हुए रास्ते, टूटी हुई सड़कें चाहे वह पीडब्ल्यूडी विभाग की है या फिर पंचायत की हो, सभी को जल्द नए सिरे से बनवाया जाएगा।
इसके अलावा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का एस्टीमेट बनाकर भेजा जाएगा ताकि लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निजात हो सके और विकास कार्य भी बेहतर तरीके से सम्पन्न हो सके। विधायक नयनपाल रावत ने रविवार को सेक्टर-15ए स्थित निवास पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए सरपंचों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक नयनपाल रावत ने गांवों के सरपंचों से क्षेत्र के विकास पर चर्चा की और गहराई से विचार विमर्श किया। उनसे कहा कि उनके गांवों में जो-जो समस्याएं है, उसका एस्टीमेट बनाकर उन्हें दें ताकि उन समस्याओं का समाधान किया जा सके।
इस अवसर पर नरेश कुमार सरपंच जल्हाका, ओमवीर सरपंच आमरू, मुकेश कुमार हीरापुर, कृष्ण अमरपुर, राजेश कटेसरा, देवेंद्र हरफली, रमेश कौशिक आदि मौजूद रहे।