सोनीपत, 18 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा-उत्तर प्रदेश सीमा विवाद में हुई किसान की हत्या को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हत्याकांड में नामजद किए गए भाजपा नेता नंदकिशोर चौहान व उनके परिजनों को लेकर रविवार को फिर से पंचायत हुई। इसमें किसानों ने निष्पक्ष जांच की मांग की और गांव में रोष मार्च निकाल कर विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों की मांग के बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। डीएसपी डा. रवींद्र ने कहा कि एसआईटी गठित कर दी गई है। यह मामले की जांच करेगी। निर्दोष लोगें पर कार्रवाई नहीं की जाएगी।
हरियाणा-यूपी के किसानों के बीच करीब पांच दशक से चले आ रहे सीमा विवाद में शुक्रवार सुबह नंगला बहलोलपुर के किसान की गोली लगने से मौत हो गई थी। इसमें हत्या का आरोप भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं जिला पार्षद नंदकिशोर चौहान समेत 17 लोगों पर लगा है। हत्या के इस मामले को लेकर रविवार को मनौली गांव में लगातार दूसरे दिन महापंचायत हुई। इसमें रोष जताते हुए जुलूस निकाला गया। इस मामले की जांच एसआईटी से कराने व फसल कटवाने की मांग उठाई गई।
इससे पहले, 12 गांवों के लोग महापंचायत में शामिल हुए। इन्होंने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर सोनीपत में एक दिन का सांकेतिक धरना देने की चेतावनी दी गई है। गांव मनौली गांव हुई महापंचायत की अध्यक्षता चरण सिंह चौहान ने की। पंचायत में भाजपा पार्षद नंदकिशोर चौहान और मनोज चौहान पर बिना जांच के कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया। ग्रामीण ताहर सिंह चौहान ने कहा कि षड्यंत्र के तहत नंदकिशोर को फंसाया गया है। पुलिस ने मामले में बिना ठोस जांच किए उन्हें गिरफ्तार किया है। साथ ही, चेतावनी दी गई कि पुलिस रात को गांव में आकर छापेमारी कर रही है। महिलाओं को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले की जांच किसी दूसरे डीएसपी से करने और एसआईटी के गठन की मांग की। वीरेंद्र चोटीवाला ने कहा कि इस मामले में कुंडली थाना प्रभारी का तबादला किया जाना चाहिए। साथ ही कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जात वह संघर्ष जारी रखेंगे। करनी सेना के प्रदेश महासचिव दीपक चौहान ने कहा कि निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए। अगर कोई दोषी है, तो वह उनके पक्षधर नहीं है। इस मौके पर कंवल चौहान, राहुल, दिनेश चौहान, प्रवीन चौहान, दुष्यंत चौहान, सतपाल चौहान, पवन मनौली, गुलशन राय, गौरव प्रधान, जीत, नरेंद्र, बलदेव, संजय, कैलाश, अंकित आदि मौजूद रहे।