हवाना, 9 नवंबर (एजेंसी)
ऊष्णकटिबंधीय तूफान ‘इटा’ रविवार को क्यूबा में कहर मचाने के बाद अब फ्लोरिडा के दक्षिणी ओर बढ़ रहा है, जहां अधिकारियों ने तूफान से निपटने की तैयारियां कर ली है। इस तूफान से मेक्सिको और मध्य अमेरिका में कई लोगों की मौत हुई है और 100 से अधिक लोग लापता हैं। मियामी के ‘यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर’ ने फ्लोरिडा खाड़ी सहित ओशन रीफ से ड्राई टॉर्टुगास तक तूफान और आंधी की चेतावनी जारी की है। निचले इलाकों के लोगों के लिए मियामी और फ्लोरिडा में कई आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं।