सफीदों, 1 मार्च (निस)
उपमंडल के गांगोली गांव में सोमवार दोपहर पशुओं के लिए प्रयोग को घर मे रखी पानी की कटी टंकी में गिरकर डूब जाने से एक परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। इस घर में ओवरहैड प्लास्टिक टंकी को आधी काटकर पशुओं को पानी पिलाने व अन्य प्रयोग के लिए आंगन में रखा हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार ये बच्चे खेलते-खेलते इसमें जा गिरे। कुछ देर बाद परिजनों ने बच्चों को पानी से निकाला और उन्हें पिल्लूखेड़ा व जींद में डॉक्टरों को दिखाया गया जिन्होंने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे पर दुखी गांव के सरपंच बलबीर देसवाल ने परिजनों से हुई बातचीत के हवाले से बताया कि बलवान नंबरदार के 2 पोते (परवीन के बेटे) नक्ष (4) व दक्ष (अढ़ाई वर्ष) पानी के प्रयोग को आधी काटी प्लास्टिक की टंकी में खेलते-खेलते जा गिरे और घटना पर किसी का ध्यान न होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। देसवाल का कहना था कि आश्चर्य तो इस बात का है कि टंकी में पानी मुश्किल से एक फुट गहरा ही था और संभवतः औंधे मुंह गिरने से ही बच्चों की मौत हुई होगी।