सिरसा, 9 नवंबर (निस)
आशा वर्कर्ज यूनियन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर बिजली मंत्री रणजीत सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। जिला प्रधान कलावती माखोसरानी व जिला सचिव सिलोचना ने संयुक्त रूप से बताया कि अपनी मांगों को लेकर वे काफी समय से संघर्ष कर रही हैं, लेकिन अभी तक सरकार व विभाग की ओर से उन्हें निराशा ही हाथ लगी है। सरकार बार-बार-आश्वासन देकर कर्मचारियों का दोहरा शोषण कर रही है। न तो कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल रहा है और न ही उनकी मांगों को पूरा किया जा रहा है।
इस मौके पर सीटू जिला सचिव विजय ढुकड़ा, एसकेएस जिला प्रधान मदनलाल खोथ, पीटीआई जिला सचिव सतपाल, विकल पचार, जिला कोषाध्यक्ष पुष्पा, चोपटा ब्लॉक प्रधान रेखा, ओढां से रीना, कालांवाली से नजीरा, ऐलनाबाद से सपना, सिरसा से पायल, बड़ागुढ़ा से गीता व माधोसिंघाना से दर्शना सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
विधायक निवास पर की नारेबाजी
कैथल (हप्र) : आशा वर्कर्ज यूनियन के आह्वान पर आज जिले की आशा वर्कर्ज जिला प्रधान सुषमा जाडोला की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में एकत्र हुई। सभा का संचालन सर्वजीत कौर ने किया। वहां से वे प्रदर्शन करते हुए विधायक लीला राम के निवास पर पहुंची। उन्होंने विधायक के निवास पर नारेबाजी की और उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन भी दिया। विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे सीएम से बात करके गुरुवार तक फीडबैक देंगे। यूनियन की राज्य सचिव सर्वजीत कौर ने आशा वर्करों को संबोधित करते हुए कहा कि मुक्चयमंत्री बार बार समय देकर यूनियन के डेलीगेशन से बातचीत करने से मुकर रहे हैं। यूनियन ने आज 26 नवंबर की हड़ताल बारे सीएमओ डा. ओम प्रकाश को नोटिस दिया। आज के प्रदर्शन को चरणजीत कौर, सुदेश फरीबाद, प्रकाशो कौल, रीना खेड़ी, जीतो, प्रवेश, रणजीत कौर, सुनीता कौल, ज्योति, सुमन सीवन, निर्मला डुलियानी ने भी संबोधित किया।