मंडी (निस) : सुंदरनगर के तलेली क्षेत्र के मझखेतर बल्ह में खेतों में मृत तेंदुआ मिलने के बाद इसकी सूचना वन विभाग कांगू को दी गयी। जिस पर मौके पर पहुंची उमरी बीट की वन रक्षक वर्षा और अन्य कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के समक्ष डैहर पुलिस कर्मियों की माजूदगी में मृत तेंदुए का शव कब्जे में लेकर डैहर स्थित वेटनरी हॉस्पिटल में पहुंचाया। जहां पर वेटनरी हॉस्पिटल डैहर के चिकित्सक डॉ. संजीव ने तेंदुए का पोस्टमार्टम करते हुए शव वन कर्मियों के सपुर्द किया गया। इसके बाद तय नियमों के अनुसार वन कर्मियों ने पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में डैहर स्थित सतलुज मुक्ति धाम में तेंदुए का अंतिम संस्कार किया। तेंदुए की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।